असन्ध, सोनिया बोहत । पुलिस ने एक आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि दूसरे को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। असंध सीआईए की टीम ने 31 दिसंबर की रात्री को उप निरीक्षक अजमेर सिंह की अध्यक्षता में आरोपी मनदीप उर्फ लाल बादशाह उर्फ काका वासी गांव रमाना जिला करनाल को रतक चौक असंध से काबू किया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पहनी हुई जैकेट की जेब से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि पहले वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। वर्ष 2019 में ट्रक ड्राइवरी का काम के दौरान वह दो अवैध पिस्तौल महाराष्ट्र से खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि वह हथियार रखने का शौकीन है। जिसके कारण उसने दोनों हथियारों को महाराष्ट्र से एक
व्यक्ति से पांच हजार रुपये में खरीदा था। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने एक पिस्तौल रजत वासी कैथल को बेच दी थी। इस पर पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी रजत उर्फ रजा वासी गांव हाबड़ी जिला कैथल को जीवन चानना कॉलेज असंध के पास
से काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
गया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मनदीप के खिलाफ जनवरी 2021 में एक मामला घर में घुसकर चोरी करने का थाना निसिंग में दर्ज है। आरोपी मंदीप को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया व आरोपी रजत को आज
कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com