बाबैन,शर्मा । गांव रामशरण माजरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक पंडित कमल कुश बालछप्पर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा एक विलक्षण व दिव्यता से परिपूर्ण ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत में निहित भगवान श्री कृष्ण की कथा संपूर्ण मानव जाति को सुख, समृद्धि व आनंद देने वाली कथा है जिसकों सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण संभव है। भगवान श्री कृष्ण स्वयं कल्याण एंव सुख के मूल स्रोत है जो संपूर्ण विद्याओं के ईश्वर, समस्त भूतों के अधीश्वर, ब्रह्मदेव के अधिपति तथा साक्षत परमात्मा है जो समस्त जीवों को आत्मज्ञान देकर ईश्वर से जुडऩे की कला सिखाते है।
कथावाचक पंडित कमल कुश गांव राम शरणमाजरा में डा. कमल सैनी के पूत्र अमित सैनी पौंकी, संजीव सैनी, राजीव सैनी के द्वारा उनकी हवेली पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कथा में गोता लगाने से मानव को प्रभू की प्राप्ती होती है लेकिन कथा सुनने और उसमें उतरने में अंतर है जिसके अंतर को हमें एक संपूर्ण संत ही सिखा सकते है। उन्होंने कहा कि हमारे समस्त वेद शास्त्रों में सत्संग की महिमा का व्याख्यान मिलता है जिसमें एक घड़ी के सत्संग की तुलना स्वर्ग की समस्त संपदा से की गई है।

कथा करते हुए कथावाचक पंडित कमल कुश ने कहा कि संत की कृपा से लकिनी के जीवन में अमूल-चूल परिवर्तन हो गया था और यह संतों का ही प्रताप था की अहिल्या और शबरी जैसे भक्त इसे प्राप्त कर सहज ही भवसागर से पार हो गए। उन्होंने कहा कि संत का संग करने से मरुस्थल में भी जीवन में बहार आ जाती है, नीरस जीवन सरस बन जाता है और विकारों से परिपूण हद्य ईश्वरीय भक्ति से भर जाता है।
उन्होंनेे कहा कि स्वयं भगवान शिव भी सत्संग का महत्व मां पार्वती को बताते हुए कहते है कि जिसके जीवन में संत नहीं है उसकी विद्या, धन, बल, भाग्य सब कुछ निरर्थक है। उन्होंने कहा कि वास्तव में सत्संग कहते किसे है जो सत्य और संग दो शब्दों के मेल से बना है जो हमे परमात्मा के संग मिलने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि परमात्मा से हमे केवल एक पूर्ण संत ही मिला सकता है इस लिए हमे अपने जीवन में एक पूर्ण संत की खोज में अग्रसर होना होगा। इस अवसर पर कथावाचक पंडित कमल कुश ने सुमधुर भजनों के गायन से उपस्थित भागवत प्रेमियों को आनंद विभोर कर दिया। इस मौके पर समाजसेवी अमित सैनी पौंकी, पंडित वैभव शर्मा, बाल कृष्ण शर्मा, कुटलहैड भाजपा मंडल महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा, विरेंद्र डांडा, उपदेश शर्मा, सुरेंद्र सैंसा, राजेंद्र सैनी, जसविंद्र सैनी, संजय सैनी, निर्मल सैनी, विनोद सैनी व अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com