बाबैन, शर्मा । प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर स्कूल में हर सुविधा देने के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन बाबैन क्षेत्र के गांव जलालुदीन माजरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सुविधाओ के अभाव स्कूल के अध्यापकों के द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग से स्कूल में कार्य करवाने की गुहार लगाई।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गांंव जलालुदीन माजरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पीने के पानी, बिजली, स्कूल की चारदीवारी, स्कूल के कमरों का फर्श का जीर्णाद्वार, स्कूल में बाथरूम की समस्या को लेकर स्कूल के अध्यापक मिले थे। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गांव जलालुदीन माजरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल में बच्चों की समस्या को देखते हुए वे अपनी क्षयता के अनुसार कार्य करवांए जाएगें।
उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के में स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्यांए नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लाडवा हल्के की जनता ने आर्शीवाद दिया तो लाडवा हल्के के सभी सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूल से बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के को शिक्षा का हब बनाना मुख्य लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जो कोई भी व्यक्ति आप से छीन नही सकता है। संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के बच्चों की पढाई के लिए अनेक कदम उठाए जाएगें ताकि बच्चे अच्छी पढ़ाई करके नौकरी लग सके।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com