गणतंत्र दिवस पर अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ एसपी को दी शिकायत
सरकार बना रही संदीप सिंह के खिलाफ आवाज न उठाने का दबाव
कुरूक्षेत्र में सैकड़ों समर्थकों के साथ किया एसपी कार्यालय का घेराव
कुरूक्षेत्र । गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह को झंडा फहराने से रोकने वाली राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोनिया दूहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती देते हुए जहां पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया वहीं आज सोनिया कुरूक्षेत्र पहुंची और पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उसके साथ अभद्रता करने वाले पुरूष पुलिस कर्मचारियों व अकाली दल नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दूहन समर्थकों ने कुरूक्षेत्र में एसपी कार्यालय का घेराव किया और सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। सोनिया दूहन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पिहोवा में संदीप सिंह को झंडा फहराने से रोका था। उस समय कुछ पुरूष पुलिस कर्मियों ने सोनिया दूहन के साथ अभद्रता की तथा संदीप सिंह समर्थक अकाली दल के एक नेता गले में चादर डालकर घसीटा।

इसके रोष स्वरूप सोनिया दूहन आज समर्थकों सहित कुरूक्षेत्र पहुंची और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए एक ज्ञापन दिया। सोनिया दूहन ने कहा कि हरियाणा की मान मर्यादा और इज्जत की लड़ाई में उन्हें लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है। दूहन ने कहा कि संदीप सिंह द्वारा महिला कोच के साथ छेड़छाड़ किए जाने के विरोध ही उन्होंने संदीप सिंह को झंडा फहराने से रोका था।
सोनिया ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के बाद पिहोवा में उनके जानने वालों के घर पिहोवा थाना प्रभारी आए। थाना प्रभारी ने सीएम का नाम लेकर धमकाते हुए कहा कि अगर वह इस लड़ाई को छोडक़र पीछे नहीं हटी को उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करके सारी उम्र के लिए जेल में डाल देंगे।
सोनिया ने कहा कि संदीप सिंह के इशारे पर कुछ गुंडों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। इसके विरोध में वह पुलिस में शिकायत देने के बाद महिला आयोग में भी जाएंगी। अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह पूरे प्रदेश में संदीप के खिलाफ अभियान चलाएंगी। हरियाणा की बेटियों की इज्जत की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक संदीप सिंह जैसे गुंडे जेल नहीं जाते।
इस अवसर पर भारतीय किसान उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह विर्क, जनसंघर्ष मंच हरियाणा की महासचिव सुदेश कुमारी, उषा कुमारी, कोमल, किसान नेता शमशेर सिंह, सर्वजीत सिंह मुल्तानी समेत कई नेता मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com