Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 5:37 PM

सोनू बंगड ने किया भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली, डॉ जरनैल रंगा । रविवार को भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, जिनका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं, आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख बताने के लिए फ्रांस पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत भारतीय मूल के सोनू बंगड ने किया, जिन्होंने कहा, “आज भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिलकर बहुत अच्छा लगा और गर्व महसूस हुआ।” सोनू ने भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आतंकवाद के सवाल पर विभिन्न देशों में जाकर जानकारी साझा करने को सराहनीय कदम बताया और कहा कि इससे सभी देश एकजुट होकर आतंकवाद का समाप्‍ति कर सकते हैं। उन्होंने यह भी चर्चा की कि “आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरनाक है।”

बता दें, भारतीय दूतावास के अनुसार, इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के कई सांसद और एक पूर्व राजनयिक शामिल हैं। इसमें भाजपा सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, एम जे अकबर, गुलाम अली खटाना, और समिक भट्टाचार्य शामिल हैं। इसके साथ ही, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, शिवसेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, और पूर्व राजनयिक पंकज सरन भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करते हुए 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की व्यापक लड़ाई के बारे में अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों को जानकारी देना है। यह दौरा भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे विदेशों में भारत की चिंताओं को स्पष्ट किया जा सकेगा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता को बढ़ावा मिलेगा।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर