Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:35 AM

सृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट और डॉ.अंबेडकर सभा ने जरूरतमंद बेटी की शादी में किया सहयोग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जरूरतमंद बेटी की शादी करना चाहिए सहयोग: डॉ जरनैल रंगा

कुरुक्षेत्र । आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिना लालच एवं बिना स्वार्थ के गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा की मदद करते हैं। कहते हैं की कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसी क्रम में सृष्टि एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के अध्यक्ष डॉ. जरनैल सिंह रंगा ने शादी के लिए धर्मशाला का किराया जो 1100 रुपए है दिए और

और डॉ अंबेडकर समाज कल्याण सभा बजीदपुर (रजि.) प्रधान ओम प्रकाश, उप प्रधान नछतर सिंह, सचिव सुनील दत्त, सह सचिव दयाल सिंह, कोषाध्यक्ष बीर सिंह सहित टीम द्वारा पिपली में एक जरूरतमंद बेटी की शादी में 1100 रुपए का कन्यादान बेटी की मां गंगा को सौंपा। इसके अलावा अन्य समाजसेवियों ने घर पहुंचकर परिवार की आर्थिक मदद की। डॉ जरनैल रंगा ने कहा की जरूरतमंद बेटी की शादी के लिये जरूर मदद करनी चाहिए, जिससे उनकी शादी में कोई अड़चन नही आए। उन्होंने कहा कि यदि समाज के सभी व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी मदद करेंगे तो एक मां की सहायता होगी। समाज जागरूक हो जाए और पड़ोसी भी परिवार बन जाए तो किसी भी घर के लिए बेटी भार नहीं बनेगी। बेटी का कन्यादान हो जाएगा।

लड़की की मां गंगा ने बताया उसके पास 5 बच्चे है। तीन बेटियां और 2 बेटे हैं। एक बेटा मानसिक रूप से कमजोर और एक बेटा मजदूरी करता है। उन्होंने बताया की वह खुद भी कूड़ा बिनने का कार्य करती है। वर्षों पहले पति की मौत हो गई थी। जिसके चलते छोटे बच्चों और परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों आ गई। उन्होंने कहा की आज जिन संस्थाओं और शुभचिंतकों ने बेटी की शादी में सहयोग किया उनका आभार व्यक्त करती हूं। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन और सभा के सदस्य डॉ जरनैल रंगा, सदस्य विरेंद्र रॉय, समाजसेवी रवि जोसन मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर