सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह के मुकदमे की तफ्तीश में शामिल होने के लिए शिक्षक तालमेल कमेटी पहुंची थाना शहर
कैथल । शिक्षिक तालमेल कमेटी द्वारा 8 सितंबर 2022 को चिराग योजना, ट्रांसफर पॉलिसी एवम नई शिक्षा नीति के विरोध में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के आवास पर शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया था। जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुरेश द्रविड़ द्वारा भी चिराग योजना व नई शिक्षा नीति के विरोध में बात रखी गई थी। उसी को आधार मानकर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा पहले साथी को निलंबित करवाया गया और इसके बाद 23 सितंबर 2022 को शिक्षकों की आवाज को एवम शिक्षा के मुद्दों को दबाने के लिए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निर्देश पर 124 ए राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया।
इस के बाद जन शिक्षा अधिकार मंच के द्वारा लगातार 149 दिन से जिला मिनी सचिवालय पर रात्रि पड़ाव जारी है। उसी 124ए के मामले को लेकर आज सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह के मुकदमे की तफ्तीश के लिए उन्हें थाना शहर में बुलाया गया। उनके साथ शिक्षक तालमेल कमेटी के सभी साथी थाना शहर पहुंचे।
जिनमें मुख्य रूप से शिक्षक तालमेल कमेटी के जिला संयोजक सतबीर गोयत, विजेंद्र मोर ,सुरेश द्रविड़, रमेश चहल , शमशेर कालिया, अमरनाथ किठानिया, टीपू सामरिया, राजवीर पाई, अशोक शर्मा, सुभाष जांगड़ा, कमल कांत वर्मा, एडवोकेट राजेश कापड़ो, रामदास सौदा,जगबीर टंडन,नरेश रंगा,रामनिवास मुआल,राजेंद्र पाल,विजेंद्र राठी, कर्मबीर पठानिया, संदीप शर्मा,पहलवान बलबीर सिंह, संदीप गिल, प्रदीप कुमार, बलराज चौहान व अशोक वर्मा आदि साथी उपस्थित हुए।


Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com