Explore

Search
Close this search box.

Search

July 4, 2025 7:13 AM

टैक्सी ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टैक्सी ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या

कुरुक्षेत्र । पिपली में जूस की दुकान पर बैठे ड्राइवर रिंकू की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। थाना सदर पुलिस ने इस संदर्भ में मृतक रिंकू के भाई विपिन की शिकायत पर धीरज उर्फ मोनू, अंशुल, अजय राणा उर्फ अज्जु, रवि व अन्य 4/5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विपिन ने बताया कि उसका भाई रिंकु ड्राईवरी का काम करता था। रविवार रात्रि उसके पास उसके दोस्त रोहित का आया कि रिंकू को लडाई झगडा मे चाकू लग गया है। सूचना मिलते वह मौके पर पहुंचा जहां पर काफी भीड लगी हुई थी। उसे पता चला कि रिंकूको एलएनजेपी हस्पताल में लेकर गए है। तभी वह एलएनजेपी हस्पताल में पहुंचा जहां पर रोहित, अजय, पंकज पहले से ही हाजिर मिले।

उन्होंन बताया कि रिंकू व हम सभी जूस की दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय रिंकू के पास अंशुल वासी देवी मन्दिर गली नम्बर 2 पिपली ने फोन किया कि आप कहां हो मै वहीं पर आ रहा हूं। उसके कुछ समय पश्चात अंशुल अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर हमारे पास पहुंचा जहां पर आने के बाद उसके रिंकू को बोला की आप मेरे माता पिता को घुमाने के लिए हरिद्वार लेकर गए थे परंतु मुझे नही लेकर गए। इस बात पर रिंकु ने अंशुल को कहा कि मैं आपको दो-तीन दिन में घुमा कर ले आउंगा। तभी अंशुल रिंकू के साथ गाली गलौच करने लगा व मरने मारने पर उतारु हो गया। उसी समय अजय राणा उर्फ अजु वासी गणेश कालोनी व धीरज उर्फ मोनू पुत्र राजीव निवासी गुरुद्वारा वाली गली पिपली मोटरसाईकिल पर सवार होकर मौके पर गए। उसी समय रवि वासी देवी मन्दिर गली नम्बर 2 पिपली व अन्य 4/5 व्यक्ति मौके पर आ गए व सभी ने आने के बाद लडाई झगड़ा शुरू कर दिया। पहले इन सभी ने पंकज व रिंकू को लात घूसों व थप्पड मुक्को से मारा व उसके बाद अंशुल ने अजय की रेहडी से चाकू उठाकर रिंकू को मारने के लिए धीरज उर्फ मोनु के हाथ पकडा दिया व अंशुल, अजय, रवि व अन्य व्यक्तियो ने रिंकू को पकड़ लिया। धीरज उर्फ मोनु ने अपने हाथ में पकड़ा चाकू रिंकू को दाहिने कंधे के पास मारा जो चाकू लगते ही रिंक बेहोश होकर गिर गया। रिंकू को बेहोशी की हालत में मौके पर छोड़कर चाकू सहित मोके से भाग गए। रोहित, अजय व पंकज ने प्राईवेट गाड़ी का इंतजाम करके रिंकू को बेहोशी की हालत में एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र लेकर आ गए जहां पर डाक्टर ने चैक करने बाद रिंकू को मृत घोषित कर दिया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर