बाबैन, शर्मा । लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने कहा कि खुद व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में नाकाम भाजपा-जजपा सरकार अपनी नाकामियों की सजा किसानों को देने पर तुली हुई है। आए दिन सरकार किसान विरोधी फैसले लेकर किसानों को प्रताडित कर रही है और तुड़ी को बेचने को लेकर धारा 144 लगा दी गई जो एक किसान विरोधी प्रमाण है और तूडी को राज्य से बाहर बेचे जाने पर प्रतिबंध लगाना तानाशाही भरा फैसला है यह फैसला तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। विधायक मेवा सिंह बाबैन में नरेंद्र सिंह सुनारियों के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मेवा सिंह ने कहा कि सरकार ने तुड़ी बेचने को लेकर आदेश जारी किए हैं कि गांवों में मुनादी कर सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान बाहर के प्रदेश में अपनी तूड़ी ना बेचे। आदेशों के मुताबिक यदि कोई भी किसान उक्त आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कारवाई की जाएगी। सरकार ऐसे आदेश जारी कर अपने किसान विरोधी फैसले को किसानों पर थोप रही है।

मेवा सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ते तापमान के कारण इस बार गेहूं की पैदावार घट गई है। किसानों को पहले बारिश व ओलावृष्टि से खासा नुकसान हुआ और फिर मार्च में एकाएक बढ़े तापमान से उनकी फसल की पैदावार घट गई है। मगर सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी। अब किसान मेहनत और खर्चा करके गेहूं के अवशेष की तूड़ी बनाकर बेच रहा है, जिससे उसकी कुछ आमदनी हो सके। मगर सरकार को यह नागवार है। सरकार किसानों को राहत देने की बजाय ऐसे फैसले लेकर उनके जख्मों पर नमक छिडक़ रही है।
मेवा सिंह ने कहा कि इस सरकार के हर फैसले में किसान विरोधी षड्यंत्र रचा जाता है। मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को फसल में पानी फेरने के लिए प्राप्त मात्र में बिजली नही दे रही है जिसे किसानों की फसल सुख चुकी है। मेवा सिंह ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है यह सरकार केवल पूजीपतियों को लाभ पहुचाना चाहती है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता संजीव भूखड़ी, धर्मबीर बाबैन, मुकेश शर्मा, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला, भीम सिंह उमरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com