Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:47 AM

त्यौहार आपसी भाईचारे को रखते हैं कायम : धर्मबीर डागर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मीडिया वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने खेली फूलों की होली

चेयरमैन धर्मबीर डागर, सुमित्रा गुप्ता, सूरजभान कटारिया, जवाहर लाल गोयल समेत अन्य गणमान्यजनों ने पत्रकारों संग खेली फूलों की होली

कुरुक्षेत्र । शुगर फैडरेशन हरियाणा के चेयरमैन धर्मबीर डागर ने कहा है कि भारतीय त्यौहार आपसी भाईचारे का कायम रखने का काम करते हैं। छोटा मोटा कोई मुटाव यदि आपस मे पैदा भी होता है तो होली जैसे पर्वों पर सब भूल जाते हैं। वे शनिवार को मीडिया वेलफेयर क्लब द्वारा मल्टी आर्ट कल्चर सैंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। इस होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता की धर्मपत्नी सुमित्रा गुप्ता, सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्रालय के पूर्व सदस्य सूरजभान कटारिया, दिल्ली की आप नेत्री साक्षी बंसल, वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर लाल गोयल, कांग्रेस नेत्री स्वीटी रंगा विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम में पहुंचने पर मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रधान बाबू राम तुषार के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर मिहा सिंह रंगा, सूरजभान नरवाल, रामलाल, हाई कोर्ट के अधिवक्ता सचिन गुप्ता लाडवा, इनेलो कानूनी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव जसविंद्र कश्यप एडवोकेट भी मौजूद रहे। शुगर फेडरेशन के अध्यक्ष धर्मवीर डागर ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व बुराइयों को खत्म करने और भाईचारे को कायम करने का पर्व माना जाता है। आज हर व्यक्ति प्रतिस्पर्धा के दौर में जी रहा है दिनचर्या में अनेकों बार आपस में मन मुटाव हो जाता है लेकिन भारतीय पर्व आपसी मनमुटावों को दूर कर सद्भावना के साथ रहना सिखाते हैं।

डॉ सुशील गुप्ता की धर्मपत्नी सुमित्रा गुप्ता ने भी सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली पर्व हमे प्रेम भाईचारे के साथ जीना सिखाते हैं। सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहा कि मीडिया वेलफेयर क्लब द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना सराहनीय कदम है। मिलन समारोह के माध्यम से आपस में सदप्रेम जागृत होता है। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से मीडिया वेलफेयर क्लब के कार्यक्रमों में आ रहे हैं यहां आकर उन्हें परिवार जैसा महसूस होता है।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहरलाल गोयल, दिल्ली से आप नेत्री साक्षी बंसल, शाहाबाद से कांग्रेस नेत्री स्वीटी रंगा, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रधान रामपाल शर्मा, बृजेश द्विवेदी, प्रदीप गोयल व जय नारायण शर्मा ने भी मंच से होली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन देवीलाल बारना ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान बाबूराम तुषार के नेतृत्व में मीडिया वेलफेयर क्लब की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर विनोद चौधरी, सतविंदर सैनी, मनीष मुंडे, सुखबीर सैनी, डॉ राजेश वधवा, चंद्रमणि अत्री, अशोक यादव, तरुण वधवा, सुनील धीमान, एसएस चट्टा, सुकरमपाल, राममूर्ति शर्मा, नवोदित, विकास राणा, राजेश शर्मा, चंद्र अग्रवाल, कमल सैनी, विक्रम कश्यप, कुलवंत बग्गा, राजकुमार कौशिक, जरनैल रंगा, विनोद मैहला व जसबीर भट्ट, शिवचरण राणा, संजीव राणा, अनुज गौड़, हरि चनालिया, सुनील कुमार, चंद्र मौली गौड़, शिवानी, दिलबाग सिंह, करणदीप सिंह, भगवान दास, रवि कुमार, जसविंदर सिंह कश्यप, संदीप दहिया, राम मेहर, कर्मवीर, नरेंद्र भारद्वाज, संत कुमार, शमशेर सिंह, रोहित कुमार, जसविंदर राज, विकास राणा, संगीता, रंजीत आर्य, जसवीर जस्सी, यज्ञ दत्त शास्त्री, पृथ्वी कश्यप, रवि कुमार, सुरेश राणा व हरजीत सिंह, मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर