एक पक्ष ने राजेश्वर गोयल को किया बर्खास्त तो हुआ हंगामा वही आम सभा ने सर्वसम्मति से कपिल मित्तल को कैशियर पद से हटाया, प्राथमिक सदस्यता भी की रद्द
कुरुक्षेत्र, 28 जनवरी । श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत सभा की आम बैठक रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई इस बैठक में लगभग 197 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने की। बैठक में दोनों गुटों की ओर से लगभग 10 एजेंडे रखे गए। बैठक की शुरुआत में ही उस समय हंगामा हो गया। जब महासचिव गौरव सिंगला ने अपनी बात रखनी चाही तो उन्हें रोक दिया गया जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया और बात हाथापाई तक आ गई। पंचायत के कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और रुकावट के बाद फिर शुरू हुई बैठक में प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए सभा के कार्यकारिणी राजेश्वर गोयल पर संस्था द्वारा संचालित स्कूल संबंधी शिकायतें करने की एवज में उनकी सदस्यता रद्द करने की घोषणा की।
इसको लेकर सभा के सदस्यों ने विरोध किया और राजेश्वर गोयल को अपना पक्ष रखने को कहा। जब राजेश्वर गोयल ने कागजों और तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी रखनी शुरू की तो उनसे माइक छीन लिया गया। इस दौरान एक पक्ष द्वारा जहां राजेश्वर गोयल पर कार्रवाई की बात कही गई तो दूसरे पक्ष ने सभा के कैशियर कपिल मित्तल को बर्खास्त करने की मांग की क्योंकि कपिल मित्तल पर स्कूल की महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने, संस्था के कागजातों से छेड़छाड़ करने, महासचिव को दस्तावेज उपलब्ध न करवाने के पहले ही आरोप लगे हुए हैं।
सभा में भी जब उपाध्यक्ष प्रदीप सिंगला महासचिव गौरव सिंगला ने जब कपिल मित्तल को बर्खास्त करने की मांग की तो कपिल मित्तल ने सभा में ही इन पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। कपिल मित्तल पर लगे पहले के आरोपों और बैठक के दौरान उपाध्यक्ष और महासचिव के साथ किए गए दुर्व्यवहार को देखते हुए आम सभा द्वारा कपिल मित्तल को सर्वसम्मति से कैशियर पद से बर्खास्त कर दिया गया और उनकी प्राथमिक सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया।
इस बैठक में प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंगला, महासचिव गौरव सिंगला, सह सचिव दीपक सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी जिंदल, अंशुल बंसल, राजेश्वर गोयल, राजकुमार मित्तल, अशोक गर्ग पंचायत के लगभग 200 सदस्य भी मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com