Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 3:29 PM

युक्रेन में एमबीबीएस के बच्चों के अभिभावकों को सता रही चिंता

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ग्रामीणों ने सरकार से लगाई युक्रेन में फसे बच्चों को देश में वापिस लाने की गुहार

बाबैन, शर्मा । रूस और युक्रेन में चल रही जंग के चलते जहां दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं भारत के हजारों युवा युक्रेन में फंसे होने उनके परिजन सहमे हुए है। देशभर से तकरीबन बीस हजार बच्चें पढऩे के लिए युक्रेन गए हुए हैं जिनमें ज्यादातर बच्चें एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर डाक्टर बन समाज की सेवा करने का सपना सजोंए हुए है लेकिन इन दोनों देशों में जंग लगने से अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पहले करोना की मार अब रूस के वार ने सभी की चिंता बढ़ा दी है । लेकिन जो बच्चे अपने घर अपनो पास लौट आए उनके घर खुशीयों का माहौल जरूर बन गया है हालचाल जानने वालों का भी तांता लगा हुआ है। कुछ ऐसी ही खुशीयां ओर लोगों का तांता यारा निवासी सतबीर शर्मा के घर भी लगा हुआ दिखाई दिया क्योंकि उसका एकलौता बेटा हरदीप शर्मा युक्रेन से लौट आया है।

युक्रेन से वापिस लौटने पर हरदीप शर्मा का हालचाल जानते हुए ग्रामीण।

हरदीप ने कि दिल्ली एयरपोट पहुंचते ही की युक्रेन में फंसे दोस्तों से बात
हरदीप शर्मा ने बताया कि वह जिस दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसने सबसे पहले युक्रेन में फंसे अपने दोस्तों से मोबाइल पर बात कि तो दोस्त घबराए हुए थे । उन्होनें बताया कि हाईअलर्ट जारी होने की वजह से आने जाने पर पाबंदी लग है ओर उनको काफ ी परेशानी हो रही है। बिना काम के घर से बहार नहीं जाने दिया जा रहा केवल जरूरी कार्य के लिए बहार जा सकते है जिसके चलते दहसत का माहौल बना हुआ है।

तीन महीने पहले ही युक्रेन गया था हरदीप
हरदीप के पिता सतबीर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उसका सपना है कि उसका बेटा डाक्टर की पढ़ाई कर समाज की सेवा करे ओर इन सपनों को साकार करने के लिए उसने हरदीप को तीन महीने पहले ही युक्रेन भेजने का फैसला किया ओर उसकी शिक्षा इवानो शहर में चल रही थी लेकिन जो हालात बने उसे देखकर परिवार वाले भी चिंता करने लगे थे जिसके कारण उन्होनें हरदीप को वापिस स्वदेश बुला लिया।

स्वदेश लौटने पर खर्च किये तीन गुणा पैसे
सतबीर शर्मा ने बताया जो फलाईट की जो टिकट पहले 20 हजार से 25 हजार रूपए में मिलती थी अब वही 60 हजार से 70 हजार रूपए में मिल रही है जिसके कारण परेशानी भी दुगनी हो गई लेकिन हालात ऐसे थे कि इस तनाव के माहौल में वहां रहना भी सही नही था।


ग्रामीणों ने सरकार से की युक्रेन में फसे बच्चों को देश में वापिस लाने की अपील
हरदीप शर्मा का हालचाल जानने के लिए पहुंचे ग्रामीण मागें राम शर्मा पूव सरपंच, बीनेश शर्मा, राजेश शर्मा, रामकरण, रणबीर सिंह, अमीचंद, लालचंद व सुखदर्शन ने जहां हरदीप के घर पहुंचने पर सरकार का शुक्रिया अदा किया वहीं भारत सरकार से अपील भी की जो बच्चें अभी भी इस तनावपूर्ण माहौल में वहां पर फंसे हुए है उनको भी जल्द से जल्द सुरक्षित पहुंचाने के लिए कड़े कदम उठाए जाऐं।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर