बाबैन, शर्मा । महिला दिवस के अवसर पर गांव टाटका मे आयोजित कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजन बोड़ला व ब्लाक प्रधान रोहित शर्मा जालखेड़ी के द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजन बोड़ला ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में और उनके सामाजिक , आर्थिक , राजनैतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने और उनकी कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में महिला दिवस मनाया जाता है ।
उन्होंने कहा कि समाज की चहुंमुखी विकास के लिए महिलाओं का साक्षर होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी जरूरी है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रधान रोहित शर्मा जालखेड़ी ने कहा कि शिक्षा के रास्ते में आने वाली कठिनाइयों से कभी नहीं घबराना चाहिए एक अच्छे समाज की कल्पना शिक्षित महिला के बिना अधूरी है । इस अवसर पर अमित बोड़ला, परविन्द्र जालखेड़ी, हैदर अली, निशा, सीमा, आशा रानी मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com